Discussion in "Chill out!" started by    Ûž TPS Ûž    Oct 12, 2008.
Sun Oct 12 2008, 09:44 pm
#1
भारत के पहले मानव रहित यान के चंद्रमा पर प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस मिशन से भारतीय वैज्ञानिकों को चंद्रमा की चाल और स्वभाव के साथ कई अन्य रोचक तथ्य पता चलने की उम्मीद है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान [इसरो] के इस 'चंद्रयान प्रथम' अभियान से जुड़ी भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला [पीआरएल] के निदेशक प्रोफेसर जे एन गोस्वामी का कहना है कि भारत ने पहली बार इस क्षेत्र में दो कदम आगे बढ़ कर काम किया है।

उन्होंने कहा, 'चंद्रयान के साथ हाई रिजोल्युशन रिमोट सिस्टम से संचालित टैरेन मैपिंग कैमरा होगा जो चंद्रमा की सतह में जल, रसायन और अन्य खनिजों की तलाश करेगा। हाई एनर्जी एक्सरे, गामा किरणों और इलेक्ट्रो मैग्नेट स्पेक्ट्रम के जरिए चालीस किलोमीटर क्षेत्र का एक साथ अध्ययन किया जा सकेगा।'

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अमेरिका, रूस, जापान आदि देशों की ओर से की गई खोज में कम क्षमता वाले उपकरणों की मदद ली गई थी, जिससे सतह विशेष का ही अध्ययन किया जा सका। लेकिन, चंद्रयान के साथ पहली बार 500 मेगापिक्सल और 4 मेगाबाइट क्षमता वाले उपकरण भेजे जाएंगे जिससे शोध को एक निश्चित परिणाम तक ले जाया जा सके।

गोस्वामी ने कहा कि अमेरिका, रूस, चीन आदि देशों ने चंद्रमा पर अभी तक अध्ययन तो किया लेकिन उनका ध्यान शोध से ज्यादा शक्ति और तकनीकी प्रदर्शन पर केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता से आगे जाकर पहली बार मानव रहित यान तैयार किया है, जिसे इसरो निर्मित पीएसएलवी से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

चंद्रयान की उल्टी गिनती

यदि मौसम और अन्य स्थितियां अनुकूल रहीं तो चंद्रयान-1 को 22 अक्टूबर को सुबह सवा छह बजे श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा। चंद्रयान को बेंगलूर में स्थापित इडिया स्पेस डाटा सेंटर से नियंत्रित किया जाएगा। करीब एक माह बाद यह तस्वीरें भेजना प्रारंभ करेगा।

भारत के चंद्रयान मिशन की उपयोगिता इससे और बढ़ जाती है कि अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, जर्मनी और बुल्गारिया भी इस यान के जरिए अपने उपकरण अंतरिक्ष में भेज रहे हैं।
Mon Mar 23 2009, 01:53 am
#2
चंद्रमा पर रोबोट के लिए प्रतियोगिता
सर्च इंजन के सबसे संचालक गूगल ने चंद्रमा में रोबोट भेजने के लिए निजी कंपनियों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की है.

इसके लिए तीन करोड़ डॉलर का पुरस्कार रखा गया है.

गूगल यह प्रतियोगिता एक्स-प्राइज़ फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर आयोजित कर रहा है.

यह ईनाम पाने के लिए रोबोट को चंद्रमा की सतह पर पहुँचने के बाद कुछ काम भी करने होंगे, जिसमें वीडियो फ़िल्म शूट करना और सतह पर कुछ दूरी तक चलना शामिल है.

जो कंपनियाँ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहें उनके पास इसके लिए वर्ष 2012 तक का समय है.

इस प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए गूगल और एक्स प्राइज़ फ़ाउंडेशन ने कहा है कि वे यह प्रतियोगिता इसलिए आयोजित कर रहे हैं ताकि इससे कम क़ीमत में अंतरिक्ष को जानने के लिए रोबोट अभियान को बढ़ावा दिया जा सके.

प्रतियोगिता

पुरस्कार उस कंपनी को दिया जाएगा जिसका रोबोट चंद्रमा की सतह पर उतरे और फिर कुछ कार्य पूरे करे.

इसमें चंद्रमा की सतह पर कम से कम 500 मीटर तक चलना और कुछ ख़ास तरह की तस्वीरें और आँकड़े एकत्रित करने होंगे.

दूसरा पुरस्कार पचास लाख डॉलर का है जो उस फ़र्म को दिया जाएगा जिसका अपना रोबोट चंद्रमा पर पहुँचाने के बाद सतह पर चले और कुछ तस्वीरें खींचे.

गूगल ने कहा है कि यदि रोबोट निर्धारित लक्ष्य से सतह पर अधिक चल पाता है, अपोलो के अवशेष की तस्वीरें ले पाता है, जमी हुई बर्फ़ की तस्वीर ले पाता है और चंद्रमा की ठंडी रात के बाद भी काम कर पाता है तो उसे 50 लाख डॉलर का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा.

इसमें भाग लेने वाले रोवरों में अच्छी क़िस्म का वीडियो और स्टिल कैमरा लगाने की शर्त अनिवार्य रखी गई है.

एक्स-प्राइज़ फ़ाउंडेशन के चेयरमैन डॉ पीटर डायमंडिस ने कहा, "हमें विश्वास है कि इस प्रतियोगिता से रोबोट टेक्नॉलॉजी को बढ़ावा मिलेगा और अंतरिक्ष अन्वेषण का ख़र्च नाटकीय रुप से कम हो जाएगा."

आयोजकों ने कहा है कि प्रतियोगियों के लिए अंतिम तिथि 2012 तक है लेकिन यदि तब तक कोई विजेता नहीं मिलता तो इसे दो वर्षों के लिए यानी 2014 तक बढ़ा दिया जाएगा.

हालांकि यह चंद्रमा पर रोबोट भेजना आसान काम नहीं होगा क्योंकि इसके लिए किसी न किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी का सहयोग चाहिए होगा.

Get Social

Information

Powered by e107 Forum System

Downloads

Comments

Clydehet
Wed May 01 2024, 06:44 pm
Davidoried
Wed May 01 2024, 06:11 pm
KevinTab
Sun Apr 28 2024, 05:35 am
Tumergix
Sun Apr 28 2024, 12:59 am
StevenDrulk
Sat Apr 27 2024, 08:47 pm
StephenHauct
Sat Apr 27 2024, 09:38 am
Adamsaf
Sat Apr 27 2024, 07:12 am
Robertphype
Sat Apr 27 2024, 12:23 am